हल्द्वानी। हल्द्वानी शहर भविष्य में पर्यटकों और स्थानीय लोगों के लिए एक आकर्षण का केंद्र बनेगा। इसके तहत हल्द्वानी-काठगोदाम मुख्य मार्ग पर सदाबहार बेलदार फूल लगाये जाने की योजना बनाई जा रही है। आयुक्त दीपक रावत ने मंगलपड़ाव से काठगोदाम तक मुख्य मार्ग के दोनों ओर, सरकारी और निजी भवनों की चाहरदीवारियों के साथ-साथ पार्कों में भी बेलदार फूल लगाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने इस संबंध में कैम्प कार्यालय में उद्यान, नगर निगम, और प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ बैठक की।
सीएचओ उद्यान डॉ. रजनीश सिंह ने बैठक में प्रस्तुतिकरण के माध्यम से बताया कि बेलदार फूलों की विभिन्न प्रजातियाँ जैसे अलमिंडा, मधुमालती, मंडेविला, गुलमोहर, बोगेनविलिया, कैटस क्लॉ, पैंशन फ्लावर, कलेटिक्स, रात की रानी, गर्लिक बेल और क्रस्ट क्रीपर/पददा बेल लगाए जाएंगे, जो सदाबहार और महकदार होंगे। आयुक्त रावत ने बताया कि इन फूलों से हल्द्वानी शहर की एक नई पहचान बनेगी और यह स्थान पर्यटकों और स्थानीय जनता के लिए आकर्षण का केंद्र होगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मानसून समाप्त होने से पूर्व इस योजना की डीपीआर प्रस्तुत की जाए और फूल लगाए जाएं।






