हल्द्वानी। उत्तराखंड की हल्द्वानी पुलिस ने सोमवार को अमित ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा कर दिया। मौसेरा भाई ही अमित का हत्यारा निकला। मौसा से बदले की भावना ने ली अमित की जान।
नैनीताल के एसएसपी पीएस मीणा ने आज हल्द्वानी में इस मामले पर से पर्दा उठाया। घटनाक्रम के अनुसार विगत 26 नवंबर को हल्द्वानी के टीपी नगर स्थित कत्था फैक्ट्री के बाहर अमित कश्यप पुत्र सुमेर कश्यप निवासी पीलीभीत, उप्र की दर्दनाक हत्या कर दी गयी थी। हमलावर ने मृतक पर धारदार हथियार से कई वार किये थे। साथ ही अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। मृतक अमित के पिता सुमेर की ओर से 28 नवंबर को हल्द्वानी कोतवाली में इस मामले में तहरीर सौंपी गयी। इस सनसनीखेज घटना का खुलासा के लिये एसएसपी के निर्देश पर हल्द्वानी और लालकुआं के पुलिस क्षेत्राधिकारी भूपेन्द्र सिंह और संगीता की अगुवाई मं पुलिस टीमों का गठन किया गया।
पुलिस टीमों ने सर्वप्रथम सीसीटीवी कैमरों के निरीक्षण के अलावा मृतक की पारिवारिक पृष्ठभूमि की जांच की। प्रकाश में आये तथ्यों के बाद आखिरकार पुलिस ने मृतक के मौसेरे भाई अरूण कश्यप को निवासी पीलीभीत, उप्र को हिरासत में ले लिया और गहन पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। श्री मीणा ने खुलासा करते हुए बताया कि अरूण मृतक के पिता और अपने मौसा सुमेर से बदले की भावना रखता था। वह उसे अपने पिता के लापता होने और भाई की मौत का जिम्मेदार मानता है। आरोपी की पत्नी मृतक की सगी साली है और उसकी पत्नी का मृतक के घर आा जाना है। वह अपनी पत्नी और मृतक पर शक करता था। आरोपी को अपने मौसा से खुद की हत्या का भी डर था। इसलिये आरोपी ने मौसा को ही रास्ते से हटाने की योजना बनायी।
उसने योजना के मुताबिक मंगलपड़ाव से धारदार पाटल खरीदी और घटना के दिन ठेले पर बैठे अमित पर पीछे से हमला कर दिया। आरोपी ने उसके मुंह और सिर पर कई वार किये। जिससे उसकी मौत हो गयी। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया। आरोपी ने पुलिस को यह भी बताया कि वह अपने मौसा सुमेर कश्यप को मारना चाहता था लेकिन घटना के वक्त वह बाजार सामान खरीदने गया था। उस वक्त ठेले पर मृतक बैठा था। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त पाटल भी बरामद कर ली। आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है। एसएसपी ने बताया कि यह मामला पुलिस के लिये काफी चुनौतीपूर्ण था लेकिन जांच टीम ने अथक प्रयास कर प्रकरण का खुलासा कर दिया। उन्होंने खुलासा करने वाली पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा भी की है।