हल्द्वानी। आगामी 5 सितंबर को होने वाले 1500वें जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी जुलूस को लेकर प्रशासन और पुलिस ने तैयारी तेज कर दी है। मंगलवार को एसपी सिटी प्रकाश चंद्र, सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल सिंह चौहान, थाना बनभूलपुरा प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार, शहर इमाम मुफ्ती आज़म कादरी, शहर के उलेमाओं, जुलूस इंतजामिया कमेटी और शहर के संभ्रांत लोगों की मौजूदगी में महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में जुलूस मार्ग पर खराब सड़कों की मरम्मत, सफाई व्यवस्था, यातायात प्रबंधन और सुरक्षा इंतजामों पर गहन चर्चा हुई।

खासतौर पर यह तय किया गया कि जुलूस के दौरान दोपहिया वाहनों की एंट्री नहीं होगी, जिसके लिए शहर में जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। जुलूस के समापन के बाद विशेष सफाई अभियान चलाने पर भी बात हुई। प्रशासन ने साफ किया कि लोगो की सुविधा और सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी विभागों को जिम्मेदारी सौंप दी गई है, ताकि जुलूस के दिन किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो।










