
हल्द्वानी। बनभूलपुरा क्षेत्र में गैस रिफिलिंग कारोबार पर पूर्ति विभाग ने कार्रवाई कर शिकंजा कसा है। जिला पूर्ति अधिकारी मनोज बर्मन के नेतृत्व में की गई छापेमारी में लाइन नंबर 8 क्षेत्र में घरेलू गैस सिलेंडरों से टेंपो में गैस रिफिलिंग करते एक युवक को रंगे हाथों पकड़ा गया, लेकिन विभाग की टीम को देख वह मौके से फरार हो गया। पूर्ति विभाग ने फरार आरोपी रेहान के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम (Essential Commodities Act) के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी गई है।

कार्रवाई के दौरान पूर्ति निरीक्षक और क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी की मौजूदगी में अल्मोड़ा और काठगोदाम गैस गोदामों की भी औचक जांच की गई। विभाग ने स्पष्ट किया है कि रिहायशी क्षेत्रों में इस प्रकार की गैस रिफिलिंग से जान-माल को गंभीर खतरा हो सकता है और भविष्य में इस तरह के मामलों पर कड़ी नजर रखते हुए दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। पूर्ति विभाग की इस कार्रवाई को शहरवासियों की सुरक्षा की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है, जिससे अवैध गैस रिफिलिंग करने वालों में हड़कंप मच गया है।