हल्द्वानी। गर्मियों के साथ-साथ हल्द्वानी शहर की फिजा में इन दिनों गुलमोहर के फूलों की बहार है। शहर में जगह-जगह गुलमोहर के फूल खिल चुके हैं, खास बात यह है कि हल्द्वानी शहर के बीचों-बीच नैनीताल रोड पर गुलमोहर के सबसे अधिक पेड़ है, जो सड़क के दोनों और खिले हुए हैं, और लोगों को अपनी और आकर्षित कर रहे हैं। यही नहीं गर्मी के मौसम में गुलमोहर के पेड़ और उसके फुल लोगों को ठंड के साथ-साथ हवा में महक की खुशबू भी दे रहे हैं। शहर में जगह-जगह समाजसेवी संस्थाओं और वन विभाग के सहयोग से गुलमोहर के पेड़ लगाए गए हैं, जो इन दिनों खिले हुए हैं और नैनीताल रोड पर पर्यटकों के साथ-साथ लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन रहे हैं।
एमबीपीजी कॉलेज के प्रोफेसर प्रेम प्रकाश का कहना है कि गुलमोहर लोगों को छांव देने के साथ ही खूबसूरत भी दिखता है, जो औषधीय गुणों से पूर्ण है। प्रोफेसर प्रेम प्रकाश के मुताबिक गुलमोहर का वैज्ञानिक नाम Delonix regia है, जो रोडसाइड प्लांटेशन के लिए बेहतर माना जाता है, और इसके पेड़ छायादार के साथ-साथ फूल खिलने पर काफी खूबसूरत होता है और इसके फूल औषधि गुणों से भरपूर होते हैं।एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल तत्व होने के चलते कई बीमारियों में भी काम आता है। प्रोफेसर प्रेम प्रकाश के मुताबिक गुलमोहर का पेड़ गर्म इलाके का पेड़ है, लेकिन हल्द्वानी में बहुतायत मात्रा में यह पैड उपलब्ध है और यह हल्द्वानी शहर के खूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं।