सितारगंज। उत्तराखंड के जनपद ऊधम सिंह नगर के सितारगंज क्षेत्र में किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गुलदार की दर्दनाक मौत हो गई हैं। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुँची वन विभाग की टीम ने शव को अपने कब्ज़े में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया है।
वन विभाग क्षेत्राधिकारी बाराकोली महेंद्र सिंह रेकुनी से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात लगभग 11:30 बजे सितारगंज सिडकुल मार्ग बमनपुरी एचपी पेट्रोल पंप के सामने किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने के गुलदार की मौत हो गई। घटना कि सूचना मिलने पर मौके पर पहुँची वन विभाग की टीम ने शव को अपने कब्ज़े में मिला और आज मंगलवार को गुलदार के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।