हल्द्वानी। रामपुर रोड स्थित डीपीएस स्कूल के पास खाली प्लॉट में मिले गुलदार के नवजात बच्चों की मृत्यु हो गई है। वन विभाग के डीएफओ, तराई केंद्रीय उमेश तिवारी ने पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृत्यु के वास्तविक कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा।
गौरतलब है कि, घटना से इलाके में हड़कंप मच गया था जब सोमवार सुबह घास काटने गई एक महिला ने प्लॉट में गुलदार के दो नवजात बच्चों को देखा। महिला ने तुरंत गांववालों को इसकी सूचना दी, जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। वन विभाग ने स्थानीय निवासियों से अपील की थी कि वे बच्चों को परेशान न करें और स्थिति पर 24 घंटे तक नजर रखी जाएगी, ताकि गुलदार की मां खुद अपने बच्चों को सुरक्षित ले जा सके।