देहरादून। उत्तराखंड के राज्यपाल गुरमीत सिंह ने बुधवार को आरटीओ कार्यालय देहरादून का दौरा किया, जहां उन्होंने अपने ड्राइविंग लाइसेंस का नवीनीकरण कराया। इस अवसर पर आरटीओ संदीप सैनी के अनुरोध पर एक संक्षिप्त सड़क सुरक्षा कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल ने शहर की बस, विक्रम और टाटा मैजिक के तीन उत्कृष्ट चालकों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया।

साथ ही सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में सराहनीय योगदान देने वाले नागरिक मेघा और सात्विक बंसल को भी सम्मानित किया। राज्यपाल ने आरटीओ कार्यालय की ऑनलाइन सेवाओं, प्रवर्तन टीम की कार्यप्रणाली और जनजागरूकता अभियानों की प्रशंसा करते हुए स्टाफ के प्रयासों को सराहा और उन्हें प्रोत्साहित किया।






