- 23 विभागों की 125 योजनाओं का होगा व्यापक प्रचार-प्रसार, मौके पर मिलेगा लाभ
हल्द्वानी। राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी पहल “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” अभियान के तहत अब सरकारी योजनाएं सीधे जनता के द्वार तक पहुंचेंगी। इस अभियान के माध्यम से प्रदेशभर में 45 दिनों तक विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे, जिनमें 23 विभागों की 125 जनकल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा और पात्र लाभार्थियों को मौके पर ही लाभान्वित किया जाएगा। मीडिया सेंटर हल्द्वानी में पत्रकारों से संवाद करते हुए संयुक्त निदेशक सूचना डॉ. नितिन उपाध्याय ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य ग्राम एवं न्याय पंचायत स्तर पर जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान करना, पात्र व्यक्तियों को योजनाओं से जोड़ना और सरकारी कार्यों के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि सरकार की यह पहल समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक योजनाओं का वास्तविक लाभ पहुंचाने की दिशा में एक ठोस कदम है।
डॉ. उपाध्याय ने पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं को गंभीरता से सुना और आश्वस्त किया कि उनके समाधान को विभागीय प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र अमल में लाया जाएगा। इस दौरान पत्रकारों द्वारा बच्चों की शिक्षा के लिए ब्याज-मुक्त ऋण, वाहन क्रय हेतु कम ब्याज दर पर ऋण सुविधा, सूचना कार्यालयों में प्रोफेशनल फोटोग्राफर की तैनाती, सूचना विभाग की वेबसाइट को सुचारू करने और पत्रकारों के लिए स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने जैसे महत्वपूर्ण सुझाव रखे गए। संयुक्त निदेशक सूचना ने बताया कि पत्रकारों के हितों से जुड़े इन मुद्दों पर संबंधित विभागों और संस्थाओं से समन्वय कर सकारात्मक पहल की जाएगी। उन्होंने मीडिया से अपील की कि अभियान को सफल बनाने में सहयोग करें, ताकि सरकार की योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच सके।






