हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/नैनीताल। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों पर गुरुवार को कहा कि सरकार कोरोना महामारी को लेकर सचेत है और प्रदेश में कोरोना से लड़ने के लिये पर्याप्त सुविधायें मौजूद हैं।
श्री धामी चंपावत के दौरे पर टनकपुर में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आज भी 87 लोग कोरोना से संक्रमित हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी को लेकर हमारी व्यवस्थायें लगभग पूरी हैं। इसके बावजूद सरकार अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधायें दुरूस्त करने में जुटी है। अस्पतालों में महामारी को लेकर बेड व अन्य सुविधायें बढ़ायी जा रही हैं। सभी अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में आक्सीजन प्लांट व कंसट्रेटर उपलब्ध हैं।
उन्होंने कहा कि चंपावत विकास के मामले में नया आयाम स्थापित करेगा। निवर्तमान विधायक कैलाश गहतोड़ी के विकास कार्यों को आगे बढ़ाया जायेगा और चंपावत को तेजी से विकास किया जायेगा। उन्होंने यह भी कहा कि मैं संकल्पबद्ध होकर कहना चाहता हूं कि यह क्षेत्र आने वाले समय में विकास का नया इतिहास बनायेगा। उन्होंने कहा कि चंपावत को कृषि, बागवानी एवं चाय की उन्नत खेती के लिये विकसित किया जायेगा।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें