हल्द्वानी। लगातार हो रही वर्षा के कारण गोला नदी अपने साथ भारी मात्रा में सिल्ट और रेता लेकर गोला बैराज में जमा कर रही है, जिससे पेयजल आपूर्ति और बैराज की सुरक्षा पर खतरा मंडराने लगा है। इस स्थिति से निपटने के लिए आज दोपहर 2 बजे से बैराज के गेट खोलकर सिल्ट और रेता की निकासी की जाएगी।
अधिकारियों ने बताया कि सिल्ट जमाव की सफाई जरूरी है ताकि बैराज की संरचना को नुकसान से बचाया जा सके और पेयजल आपूर्ति सुचारू बनी रहे। गेट खोलने की प्रक्रिया के दौरान कुछ समय के लिए जलापूर्ति बाधित रहेगी।





