- जिला स्तरीय प्रतियोगिता में करेंगी हल्द्वानी का प्रतिनिधित्व
हल्द्वानी। राजनीति विज्ञान उत्कृष्टता केंद्र, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान भीमताल के तत्वावधान में आयोजित युवा संसद प्रतियोगिता में बुधवार को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बनभूलपुरा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान पर कब्जा जमाया। यह प्रतियोगिता राजकीय बालिका इंटर कॉलेज हल्द्वानी में आयोजित हुई। प्रतियोगिता में राजकीय इंटर कॉलेज मोतीनगर की टीम दूसरे और राजकीय बालिका इंटर कॉलेज धौलाखेड़ा की टीम तीसरे स्थान पर रही। विजेता टीम 20 दिसंबर को भीमताल में आयोजित होने वाली जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगी। युवा संसद में विद्यार्थियों ने विपक्षी सांसदों की भूमिका निभाते हुए सड़कों की खराब हालत, महंगाई, बेरोजगारी, प्रदेश में बढ़ते पलायन, आवारा पशुओं की समस्या, महिला हिंसा और वन नेशन वन इलेक्शन जैसे ज्वलंत मुद्दों पर सरकार को जमकर घेरा।
कार्यक्रम की शुरुआत खंड शिक्षा अधिकारी तारा सिंह और राजकीय बालिका इंटर कॉलेज हल्द्वानी की प्रधानाचार्या मीरा मिश्रा ने दीप प्रज्वलित कर की। खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि युवा संसद प्रतियोगिता विद्यार्थियों को लोकतांत्रिक व्यवस्था की गहरी समझ प्रदान करती है, जिससे वे भविष्य में लोकतंत्र को और मजबूत बनाने में अपनी भूमिका निभा सकें। निर्णायक मंडल में धीरेंद्र मिश्रा, ललित मोहन पांगती और किरण भाटिया ने अपनी भूमिका निभाई। कार्यक्रम का संचालन डॉ. सुरेश भट्ट ने किया। विजेता टीम को ट्रॉफी और मेडल प्रधानाचार्या मीरा मिश्रा और जिला समन्वयक नरेंद्र पंत ने प्रदान किए। इस अवसर पर ब्लॉक समन्वयक निधि पांडे, सह समन्वयक राजेश पांडे और विनय नैनवाल सहित अन्य शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।