हल्द्वानी। मुख्यमंत्री हुनर योजना के तहत नैनीताल स्थित विद्या सोसाइटी केंद्र में छात्राओं के लिए निःशुल्क फैशन डिजाइनिंग कोर्स की शुरुआत की गई है। अल्पसंख्यक कल्याण तथा वक्फ विकास निगम द्वारा शुरू किए गए इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को फैशन डिजाइनिंग के कौशल से सुसज्जित कर स्व-रोजगार और रोजगार के बेहतर अवसरों से जोड़ना है। रेलवे बाजार स्थित केंद्र में शुरू किए गए इस कोर्स में 30 छात्राएं नामांकित की गई हैं। उन्हें आधुनिक तकनीकी युग के अनुरूप प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें।
चयन प्रक्रिया में सहायक प्रबंधक, अल्पसंख्यक कल्याण निगम, जिला उद्योग केंद्र और बैंक ऑफ बड़ौदा के अधिकारी, विद्या सोसाइटी के अध्यक्ष, और अल्पसंख्यक समुदाय के प्रमुख सदस्य शामिल रहे। इस पहल के माध्यम से राज्य सरकार युवाओं को कौशल विकास का अवसर प्रदान कर उन्हें सशक्त बनाने के लिए प्रयासरत है। फैशन डिजाइनिंग कोर्स, न केवल उन्हें रोजगार के योग्य बनाएगा, बल्कि स्वरोजगार की दिशा में भी नए रास्ते खोलेगा।






