हल्द्वानी। उत्तराखंड हल्द्वानी की गोला नदी में एक महिला मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुँची पुलिस ने युवती को उपचार के लिए अस्पताल पहुँचाया, जहाँ युवती का उपचार चल रहा है।
थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी ने बताया कि रविवार लगभग 9:30 बजे पुलिस को सूचना मिली कि अज्ञात युवती गोला नदी में मिली है। मौके पर पहुँची पुलिस ने युवती को रेस्क्यू कर उपचार के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल पहुँचाया,जहाँ युवती का उपचार चल रहा है।
थानाध्यक्ष भाकुनी ने युवती की शिनाख्त के लिए अपील की है कि यदि कोई भी युवती के बारे में कुछ जानता हैं, या युवती को पहचानता है, तो वह थाना बनभूलपुरा पुलिस को संपर्क करें। थाना बनभूलपुरा नम्बर 05946 255100







