पिथौरागढ़। उत्तराखंड की प्रसिद्ध आदि कैलाश यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिये अच्छी खबर है। पिथौरागढ़ जिला प्रशासन ने इनर लाइन परमिट जारी करने के लिये सिंगल विंडो सिस्टम लागू कर दिया है। इससे अब श्रद्धालुओं को दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा। उच्च हिमाचली क्षेत्र में भ्रमण के लिये इनर लाइन परमिट आवश्यक है। आदि कैलाश यात्रा और ओम पर्वत जाने के लिये भी इनर लाइन परमिट की आवश्यकता है और इसके बिना पर्यटक और श्रद्धालु यात्रा नहीं कर सकते हैं। बाहर से आने वाले यात्रियों और पर्वतारोहियों को इनर लाइन परमिट पाने के लिये अभी तक परेशानियों का सामना करना पड़ता रहा है।
सरकार और शासन भी इससे चिंतित रहा है। श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए शासन ने इनर लाइन परमिट जारी करने की प्रक्रिया को सरल बनाने के निर्देश दिये थे। पिथौरागढ़ की जिलाधिकारी रीना जोशी के अनुसार श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये इनर लाइन परमिट और फिटनेस प्रमाण पत्र जारी करने के लिये जिला चिकित्सालय में सिंगल विंडो सिस्टम लागू कर दिया गया है। यात्री पिथौरागढ़ के जिला चिकित्सालय से आवेदन पत्र, फोटो, चिकित्सा प्रमाण पत्र, ओपीडी पर्ची, स्वघोषणा शपथ पत्र, पुलिस सत्यापन एवं आधार कार्ड दस्तावेज के साथ इनर लाइन परमिट प्राप्त कर सकते हैं।