हल्द्वानी। गौलापार और चोरगलिया के क्षेत्रवासियों को राहत मिलने की उम्मीद है, क्योंकि प्रशासन ने गौलापुल की एप्रोच रोड को ठीक कराने की दिशा में तेजी से कार्य करने का आश्वासन दिया है। शनिवार को क्षेत्रवासियों और जनप्रतिनिधियों ने डीएम वंदना सिंह से कैंप में मुलाकात कर इस संबंध में मांगें रखीं, जिस पर डीएम ने त्वरित कार्रवाई का भरोसा दिलाया।
डीएम वंदना सिंह ने बताया कि संबंधित विभाग को निर्देश जारी कर दिए गए हैं, और जल्द ही एप्रोच रोड का काम पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि विभाग पूरी तरह प्रयासरत है ताकि लोगों की असुविधा को जल्द से जल्द समाप्त किया जा सके। गौरतलब है कि, बीते दिनों की भारी बारिश के कारण गौला नदी उफान पर आ गई थी, जिससे गौलापार, चोरगलिया, और सितारगंज को जोड़ने वाली पुल की एप्रोच रोड बह गई थी।