हल्द्वानी। कुमाऊं की लाइफलाइन माने जाने वाले गोलापुल की एप्रोच रोड हाल की भयंकर बारिश के चलते क्षतिग्रस्त हो गई है, जिससे आम जनता को यातायात में गंभीर समस्या का सामना करना पड़ रहा है। किसान, छात्र और व्यापारी सभी इस स्थिति से प्रभावित हैं।
डीएम वंदना सिंह से मिली जानकारी के अनुसार शासन और प्रशासन स्तर पर गोलापुल के पास एक वैकल्पिक रास्ता तैयार करने की प्रक्रिया युद्ध स्तर पर चल रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि उम्मीद है कि अगले दो दिनों में वैकल्पिक रास्ता तैयार हो जाएगा, जिससे लोगों को राहत मिलेगी। स्थानीय नागरिक इस कार्य की तेज गति की सराहना कर रहे हैं और जल्द से जल्द समस्या के समाधान की उम्मीद कर रहे हैं।