- टेंडर अवधि खत्म होते ही निस्तारण व्यवस्था ठप, टचिंग ग्राउंड पर बढ़ेगा दबाव
हल्द्वानी। शहर में स्वच्छता व्यवस्था को लेकर बड़ा संकट खड़ा हो गया है। हल्द्वानी नगर निगम द्वारा गौलापार स्थित टचिंग ग्राउंड में लगाया गया लिगेसी वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट बंद हो गया है, जिससे कूड़े के निस्तारण की प्रक्रिया प्रभावित हो गई है। नगर निगम के स्तर पर कूड़ा निस्तारण के लिए जो टेंडर जारी किए गए थे, उनकी अवधि पूरी होने के बाद अब कचरा प्रबंधन में रुकावट आ गई है। ऐसे में शहर से निकलने वाला कूड़ा सीधे टचिंग ग्राउंड पर डंप होने लगा है और रोजाना करीब 250 मेट्रिक टन कचरा बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि पूर्व में नगर निगम के टेंडर के तहत भारी मात्रा में पुराने कूड़े का निस्तारण किया जाना था, जिसे दो मशीनों के माध्यम से नियमित रूप से प्रोसेस किया जा रहा था। लेकिन टेंडर अवधि समाप्त होते ही यह व्यवस्था बंद हो गई, जिसके चलते अब कचरा निस्तारण की प्रक्रिया संकट में फंस गई है। हालात यह हैं कि प्रतिदिन बड़ी मात्रा में कूड़ा सीधे डंप होने से टचिंग ग्राउंड पर दबाव बढ़ता जा रहा है और आने वाले दिनों में यह समस्या और गंभीर हो सकती है। नगर आयुक्त परितोष वर्मा ने कहा कि नगर निगम जल्द ही नया टेंडर जारी करेगा ताकि कूड़ा निस्तारण की प्रक्रिया दोबारा शुरू की जा सके। उन्होंने भरोसा दिलाया कि समस्या के समाधान के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।








