अल्मोड़ा। उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले की सल्ट पुलिस ने दो अलग-अलग घटनाओं में 74 किलोग्राम गांजा के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्करों में उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के दो सगे भाई शामिल हैं।
अल्मोड़ा पुलिस के अनुसार सल्ट की थाना प्रभारी अजेन्द्र प्रसाद की अगुवाई में सल्ट पुलिस और एसओजी की ओर से अलग-अलग जांच अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान पुलिस टीम ने सल्ट के रगड़गाड़ तिराहा में एक बुलेट मोटर साइकिल यूके 18 एस 1476 को रोका और दो सवारों की जांच की तो उकने कब्जे से 13 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। दोनों तस्करों सुरेन्द्र सिंह और रामजीत सिंह निवासीगण बीरमपुर, थाना बिलारी, जिला मुरादाबाद, उप्र को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों सगे भाई हैं। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह बरामद गांजा को ऊंचे दाम में बेचने के लिये मुरादाबाद ले जा रहे थे। दोनों के खिलाफ सल्ट में मादक द्रव्य अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है।
दूसरी घटना भी सल्ट की है। यहां पुलिस टीम की ओर से तल्ली भवाली के पास वाहनों की जांच की जा रही थी। इसी दौरान पुलिस टीम ने स्विफ्ट कार संख्या यूके07एफ 6708 से 61 किलोग्राम गांजा बरामद किया। आरोपी नवीन बेलवाल निवासी ढेला, रामनगर को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के खिलाफ भी उचित कार्रवाई अमल में लायी जा रही है। आरोपी ने बताया कि वह आसपास के क्षेत्रों से गांजा एकत्र कर रामनगर बेचने के लिये ले जा रहा था।पुलिस ने मोटर साइकिल और स्विफ्ट कार को सीज कर दिया है। बरामद गांजा की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 18.50 लाख रुपये से अधिक आंकी गयी है। कुमाऊं परिक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक योगम्बर सिंह रावत ने इस कार्रवाई के लिये अल्मोड़ा पुलिस की सराहना की है।