हल्द्वानी। काठगोदाम-रुद्रपुर हाईवे पर मंगलवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में फर्नीचर कारोबारी असलम सैफी (36) की मौत हो गई, जबकि उनका रिश्तेदार गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा उस वक्त हुआ जब असलम अपनी दुकान से लौटते समय हेलमेट लाना भूल जाने पर वापस जा रहे थे। इसी दौरान गौलापार खेड़ा चौराहे के पास उनकी बाइक की आमने-सामने से आ रही दूसरी बाइक से भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि असलम के सिर में गंभीर चोटें आईं और मौके पर ही वे खून से लथपथ होकर गिर पड़े। आसपास के लोगों ने तुरंत घायलों को सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने असलम को मृत घोषित कर दिया।
हादसे में घायल रिश्तेदार नासिर का इलाज चल रहा है, जबकि साथ में मौजूद 11 वर्षीय शाहरुख को मामूली चोटें आईं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दूसरी बाइक पर सवार युवक भी घायल हुआ था, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले वह मौके से चला गया। काठगोदाम थानाध्यक्ष विमल मिश्रा ने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। असलम सैफी मूल रूप से बहेड़ी (बरेली) के रहने वाले थे और करीब एक महीने पहले ही उसने गौलापार खेड़ा में फर्नीचर की दुकान खोली थी। उनके परिवार में माता-पिता, पत्नी, एक आठ वर्षीय पुत्र और छह व पांच वर्ष की दो पुत्रियां हैं। असलम की असमय मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है, परिजन और परिचित सभी गहरे शोक में हैं।






