हरिद्वार। कोतवाली सिडकुल क्षेत्र में अवैध संबंधों के शक ने दोस्ती को खून में बदल दिया। शनिवार रात रावली महदूद में धर्मेंद्र नामक युवक ने अपने साथी ललित की नींद में ही हथौड़े से वार कर हत्या कर दी और फिर दुपट्टे से गला घोंटकर उसकी सांसें हमेशा के लिए थाम दीं। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस के मुताबिक, मकान मालिक सुखबीर सिंह ने सूचना दी कि किराएदार धर्मेंद्र को अपनी पत्नी और ललित के बीच नाजायज संबंधों का शक था।
इसी शक ने उसे खौफनाक कदम उठाने पर मजबूर कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली सिडकुल पुलिस मौके पर पहुंची और मकान मालिक की तहरीर पर धर्मेंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने मौके से हत्या में प्रयुक्त हथौड़ा और अन्य सामान बरामद कर आरोपी धर्मेंद्र को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को कोर्ट में पेश करने की तैयारी की जा रही है। हत्या की इस गुत्थी को सुलझाने में प्रभारी निरीक्षक मनोहर सिंह भंडारी, उप निरीक्षक मीनाक्षी बिष्ट, हेड कांस्टेबल मुजफ्फर बेग और कांस्टेबल सुंदर सिंह की भूमिका रही।








