देहरादून। कबूतरबाजी के मामलों में दून पुलिस की सख्त कार्रवाई के बाद कई और पीड़ित सामने आ रहे हैं। पटेल नगर क्षेत्र की वर्क एब्रॉड कंसल्टेंसी फर्म द्वारा फर्जी जॉब ऑफर लेटर देकर विदेश भेजने के नाम पर ठगी का शिकार हुए लोगों ने सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से पुलिस से संपर्क कर अपनी शिकायतें दर्ज करानी शुरू कर दी हैं। हाल ही में एक और युवक, शुभम सिंह, ने क्लेमेंट टाउन थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उसे लक्जमबर्ग भेजने के नाम पर 2 लाख रुपये की ठगी की गई। इस मामले में कंसल्टेंसी फर्म के संचालक अंकुल सैनी और उसकी पत्नी तराना सैनी के खिलाफ पहले ही मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। अब तक उनके खिलाफ चार मामले दर्ज हो चुके हैं।
पुलिस की कार्रवाई की खबर सुनकर अर्मेनिया में फंसे एक अन्य युवक, अकरम, ने फेसबुक के माध्यम से दून पुलिस से मदद मांगी। अकरम ने बताया कि उसे भी फर्जी जॉब लेटर देकर अर्मेनिया भेजा गया, और वह वहां फंसा हुआ है। पुलिस ने इस मामले में भी जल्द से जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है। पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई और सोशल मीडिया पर फैल रही खबरों के चलते कई अन्य पीड़ित सामने आ रहे हैं, जिन्होंने कंसल्टेंसी फर्म की ठगी का शिकार होने का दावा किया है। दून पुलिस ने इस मामले में और गहन जांच शुरू कर दी है, ताकि बाकी पीड़ितों को भी न्याय मिल सके। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक प्रवीन सैनी, कांस्टेबल नितिन, व कांस्टेबल प्रवीण कुमार शामिल थे।