हरिद्वार। शासन के निर्देशों और जिलाधिकारी के कड़े रुख के तहत हरिद्वार प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए ग्राम फूलगढ़ में रास्ते की भूमि पर बने चार अवैध भवनों को ध्वस्त कर दिया। तहसील प्रशासन की इस कार्रवाई का नेतृत्व उपजिलाधिकारी जितेंद्र कुमार ने किया।
उन्होंने स्पष्ट कहा कि सार्वजनिक भूमि पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिले में लगातार चलाए जा रहे अतिक्रमण विरोधी अभियान के तहत यह कार्रवाई भविष्य में ऐसे निर्माण करने वालों के लिए कड़ा संदेश है। प्रशासन ने स्थानीय लोगों से भी अपील की है कि वे सरकारी भूमि पर कब्जा करने से बचें, अन्यथा कठोर कार्यवाही से पीछे नहीं हटा जाएगा।






