- यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले पर हरीश रावत ने साधा निशाना, कहा— सरकार परीक्षाओं को लेकर गंभीर नहीं, युवा खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं
हल्द्वानी। यूकेएसएसएससी पेपर लीक प्रकरण को लेकर उत्तराखंड की सियासत एक बार फिर गरमा गई है। हल्द्वानी पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने राज्य सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि वर्तमान सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। हरीश रावत ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार को पहले से ही पता था कि परीक्षा रद्द होने वाली है। उन्होंने कहा कि “कल ही कुछ विधायकों ने मुख्यमंत्री से इस मुद्दे पर मुलाकात की थी, जिससे यह स्पष्ट हो गया था कि सरकार इस परीक्षा को कराने में बिल्कुल भी गंभीर नहीं है।”
पूर्व मुख्यमंत्री ने व्यंग्य करते हुए कहा कि जैसे आईपीएल और अन्य खेलों में लीग मैच होते हैं, वैसे ही अब उत्तराखंड में पेपर लीक लीग चल रही है, जिसका आयोजन खुद राज्य सरकार कर रही है और मुख्यमंत्री इस लीग के मुख्य अभिनेता हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में हर परीक्षा लीक हो रही है, जिससे मेहनती युवाओं का विश्वास लगातार टूट रहा है। हरीश रावत ने कहा कि आने वाले दिनों में जब सरकार नई परीक्षाओं का कैलेंडर जारी करेगी, तो परीक्षा की तैयारी में जुटे छात्र खुद को फिर से ठगा महसूस करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार को युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ बंद कर पारदर्शी भर्ती प्रणाली सुनिश्चित करनी चाहिए।






