संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया की मोतीराम बाबूराम राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्द्वानी इकाई का विस्तार करते हुए इकाई अध्यक्ष सुजल सचिन ने जिलाध्यक्ष विशाल सिंह भोजक की संस्तुति पर इकाई उपाध्यक्ष पद पर मयंक नेगी व अंशुमन आर्य एवं महासचिव पद पर हर्ष जोशी की नियुक्त की है।
इस अवसर पर यूथ कांग्रेस प्रदेश महासचिव एवं जिला पिथौरागढ़ प्रभारी हृदयेश कुमार आर्य ने एमबीपीजी एनएसयूआई की नव नियुक्त इकाई को बधाई देते हुए कहा कि इकाई के नवनियुक्त पदाधिकारियों के मनोनयन से इकाई एवं संगठन को निश्चित रूप से मज़बूती प्राप्त होगी।
इस दौरान छात्रों की नियुक्ति पर एनएसयूआई जिलाध्यक्ष विशाल सिंह भोजक, एनएसयूआई एमबीपीजी इकाई अध्यक्ष सुजल सचिन, यूथ कांग्रेस विधानसभा सचिव पंकज अधिकारी, हिमांशु भट्ट, रक्षित चिल्वाल, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष हरीश आर्य, सागर कुमार, वीर बिष्ट समेत दर्जनों युवा कार्यकर्त्ता ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें