हल्द्वानी। मदरसा एहया उल उलूम, लाइन नंबर 01 में शनिवार को जमीयत उलेमा-ए-हिन्द ज़िला नैनीताल और हल्द्वानी शहर की कार्यकारिणी का चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। इस चुनाव की अध्यक्षता जमीयत सूबा उत्तराखंड के सेकेंट्री मौलाना शराफत साहब ने की। ज़िला नैनीताल और हल्द्वानी शहर की नई कार्यकारिणी के गठन के दौरान सभी पदों पर सर्वसम्मति से उम्मीदवारों का चयन किया गया।
ज़िला नैनीताल की कार्यकारिणी में मौलाना मुकीम क़ासमी को अध्यक्ष चुना गया। उनके साथ मौलाना मोहम्मद कासिम को ज़िला सेकेंट्री का पद सौंपा गया। मुफ़्ती निजामुद्दीन और मौलाना युसूफ को ज़िला नायब सदर के रूप में नियुक्त किया गया, जबकि मुफ़्ती यूनुस नायब सेकेंट्री बने। ज़िला खजाँची की ज़िम्मेदारी डॉ. मोहम्मद अदनान को सौंपी गई।
वहीं, हल्द्वानी शहर की कार्यकारिणी के लिए मौलाना मोहम्मद आसिम को शहर अध्यक्ष नियुक्त किया गया। शहर सेकेंट्री का पद मौलाना मोहम्मद सलमान को दिया गया, जबकि अब्दुल हसीब को नायब सदर बनाया गया। मुफ़्ती लुकमान को नायब सेकेंट्री और मौलाना फुरकान को शहर खजाँची की ज़िम्मेदारी दी गई। यह चुनाव सर्वसम्मति से संपन्न हुआ और दोनों कार्यकारिणियों ने जमीयत के उद्देश्यों को आगे बढ़ाने के संकल्प के साथ अपनी जिम्मेदारियों को निभाने की प्रतिबद्धता जताई।