भवाली। उत्तराखंड के भीमताल में वन विभाग की टीम ने एक बाघ को ट्रेंकुलाइज कर पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। वन महकमे की टीम ने उसे रेस्क्यू सेंटर भेज दिया है। उसकी जांच की जा रही है। बाघ को भीमताल के ग्राम जंगलिया से सोमवार देर रात को ट्रेंकुलाइज पर पकड़ा गया है। वन विभाग की टीम ने उसे कब्जे में लेकर रानीबाग राहत रेस्क्यू सेंटर भेज दिया। इससे वन विभाग के अधिकारियों ने राहत की सांस ली है। वन क्षेत्राधिकारी विजय मलकानी ने इसकी पुष्टि की। माना जा रहा है कि यह वहीं आदमखोर है जिसने हाल ही में तीन महिलाओं को मौत के घाट उतार दिया था।
वन विभाग की ओर से भीमताल क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक पिंजरे और तीन दर्जन कैमरा ट्रैप लगाये गये थे। साथ ही प्रभावित क्षेत्र में सुरक्षाकर्मियों की कई टीमें गठित कर आदमखोर की सख्त निगरानी की जा रही थी। बता दें कि भीमताल के मलुवाताल, अलचौना और पिनरौ में आमदखोर ने घर के पास ही चारा पत्ती लेने गयी तीन महिलाओं को मौत के घाट उतार दिया था। आदमखोर ने दस दिन में तीन महिलाओं को अपना निवाला बना लिया था। इससे ग्रामीणों मेें भारी आक्रोश फैल गया।