
काशीपुर। वन विभाग ने अवैध गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई करते हुए काशीपुर के मौहल्ला अलीखां में चल रही दो अवैध आरामशीन कटरों को सीज कर दिया है। यह कार्रवाई प्रभागीय वनाधिकारी प्रकाश चंद्र आर्य के निर्देशन और उप प्रभागीय वनाधिकारी जसपुर संदीप गिरी के नेतृत्व में की गई। संयुक्त छापेमारी में चार आरी ब्लेड, एक चक्का, और एक मय रॉड चुप्पी जब्त की गई।
यह छापेमारी टीम काशीपुर रेंज, रामनगर, और आमपोखरा के वन सुरक्षा बलों की संयुक्त भागीदारी में की गई। टीम में वन क्षेत्राधिकारी देवेंद्र सिंह रजवार, जितेंद्र प्रसाद डीमरी, पूरन सिंह खनायत समेत वन दरोगा और वन आरक्षी मौजूद रहे। वन विभाग के अनुसार, अवैध आरामशीन कटरों के संचालन से वन्य संसाधनों को भारी नुकसान हो रहा था।