देहरादून। भारत मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के आधार पर उत्तराखंड के नौ जिलों बागेश्वर, चम्पावत, देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़, टिहरी गढ़वाल और ऊधम सिंह नगर में अगले 24 घंटों के दौरान भारी बारिश से कम से मध्यम स्तर की बाढ़ और जलभराव की आशंका जताई गई है। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (SEOC) ने सभी जिलाधिकारियों को सतर्क रहने और त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। अधिकारियों को आदेश दिया गया है कि संवेदनशील इलाकों में आवागमन नियंत्रित रखें, आपदा प्रबंधन तंत्र हाई अलर्ट पर रहे, और किसी भी मोटर मार्ग के बाधित होने पर तुरंत उसे सुचारू किया जाए। सभी राजस्व उपनिरीक्षक, ग्राम विकास अधिकारी और ग्राम पंचायत अधिकारी अपने क्षेत्रों में मौजूद रहेंगे, जबकि पुलिस चौकियां और थाने आपदा उपकरणों और वायरलेस सेट के साथ तैयार रहेंगे।
चेतावनी में कहा गया है कि इस अवधि में उच्च हिमालयी क्षेत्रों में पर्यटकों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा और विद्यालयों में विद्यार्थियों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। जिला सूचना अधिकारियों को आदेश दिया गया है कि चेतावनी को दृश्य और प्रिंट मीडिया के जरिए आम जनता तक पहुंचाएं और लोगों को अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलने की सलाह दें। संवेदनशील मार्गों पर पहले से ही मशीनरी और उपकरणों की व्यवस्था रखने पर भी जोर दिया गया है। किसी भी आपदा की स्थिति में सूचना तत्काल राज्य आपदा नियंत्रण कक्ष और SEOC के हेल्पलाइन नंबरों पर उपलब्ध कराई जाएगी। प्रशासन ने साफ किया है कि सभी अधिकारी-कर्मचारी इस अवधि में अपने मोबाइल फोन चालू रखें और राहत व बचाव कार्य के लिए पूरी तरह तैयार रहें।






