देहरादून। जौलीग्रांट क्षेत्र में पुस्तैनी जमीन को लेकर बुधवार शाम को हुए विवाद में पांच युवकों ने डराने-धमकाने के उद्देश्य से हवाई फायरिंग की। इस घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी देहरादून ने तत्काल जिले की सीमाओं को सील करने और सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए। पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए आधे घंटे के भीतर सभी पांच आरोपियों को रायवाला क्षेत्र के नेपाली तिराहे से गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार, विवादित जमीन को लेकर युवकों ने हवाई फायरिंग की और फरार हो गए। पुलिस ने तुरंत हरकत में आते हुए संदिग्ध वाहन (HR51BK-3371) का पीछा किया और रायवाला के पास गिरफ्तारियां कीं।
आरोपियों के कब्जे से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और एक खाली खोखा बरामद हुआ। घटना के बाद सभी आरोपियों के खिलाफ डोईवाला थाने में मामला दर्ज किया गया। गिरफ्तार युवकों की पहचान हरिद्वार जिले के विभिन्न गांवों के निवासी नवीन कुमार, पंजाब कुमार, सरवन कुमार, प्रदुमन कुमार और सिद्धान्शु कुमार के रूप में हुई है। सभी की उम्र 19 से 28 वर्ष के बीच है। पुलिस जांच में सामने आया कि विवाद पुस्तैनी जमीन को लेकर चल रहा था, और फायरिंग के जरिए डराने की कोशिश की गई थी।