संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। निर्माता व कहानीकार कनक चंद और निर्माता निर्देशक कहानीकार शरद सिंह ठाकुर द्वारा भवानी गंज रामपुर रोड में फ़िल्म बाबा नीब करौरी महाराज का पहला कार्यालय खोला गया है।
जिसका उदघाटन मुख्य अतिथि गजेंद्र सिंह बिष्ट व व्यवस्थापक भक्तिधाम नौकुचियाताल द्वारा किया गया
वही प्रातः काल में मनीष चंद व कनक चंद ने गणेश पूजा की, ततपश्चात सुंदर कांड और प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। सभी भक्तजन भंडारे में सम्मलित हुए।
कनक चंद ने बताया कि यहाँ पर कार्यलय खुलने से उत्तराखंड फ़िल्म के कार्यो को करने में आसानी रहेंगी।
कनक चंद और फ़िल्म की टीम ने कुछ दिन पहले ही
कैंचीधाम, भक्तिधाम, ऋषिकेश, देहरादून, वृन्दावन, आगरा, बाबा जन्मस्थली अकबरपुर, नीब करौरी धाम, प्रयागराज, लखनऊ आदि धामो में फ़िल्म पोस्टर को रिलीज किया।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी द्वारा भी पोस्टर को सार्वजनिक किया गया और फ़िल्म को हर सम्भव सहायता देने का आश्वासन भी दिया।
कनक चंन्द ने बताया कि यह यात्रा फ़िल्म और आध्यत्मिक दोनों रूप से उनके लिए अत्यंत आनंदकारी रही। सभी ने अपनी अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।
मुख्य अतिथि श्री गजेंद्र सिंह बिष्ट जी ने कहा कि भक्तिधाम अपना पूर्ण सहयोग देगा, क्योकि यह विश्व के महान संत बाबा जी की फ़िल्म है इसलिए सभी को अपना आशीर्वाद और सहयोग करना चाहिये।
साथ ही आज कैंचीधाम के प्रबंधक विनोद जोशी ने इस खुशी के अवसर पर अपना आशीर्वाद, बाबा महाराज जी के चरणों के पुष्प और प्रसाद कनक चंद हेतु भिजवाया ताकि सभी भक्तों में वितरित हो सके। कनक चंद ने सभी भक्तो का,श्री आंनंद आश्रम के स्टाफ और कार्यकर्ताओं का सहयोग करने के लिए धन्यवाद किया।
इस सुअवसर पर पंडित विपीन चन्द्र जोशी, अखिल जोशी, तबला वादक मोहन लाल गोस्वामी, मनीष चंद, गायका गुँजन जोशी, संतोष कुमार सिंह, हरीश भाकुनी, डॉ लता काण्डपाल, जगदीश पांडेय, आसुतोष, आनन्द सिंह अधिकारी, हितेश सुयाल, भावना बिष्ट, ममता देवाल, रोहित जोशी, यशोदा रावल, सुकृति सिंह, युग सिंह, आशा शुक्ला, डॉली अग्रवाल, डॉ. नीरज वार्ष्णेय उपस्थित थे।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें