- घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद, पुलिस की तेजी से हुआ सनसनीखेज वारदात का खुलासा
देहरादून। बंजारावाला क्षेत्र में 19 अप्रैल को युवक मोइन को गोली मारने की सनसनीखेज वारदात का दून पुलिस ने त्वरित खुलासा करते हुए घटना में शामिल एक आरोपी को हिरासत में लिया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि गोलीकांड की जड़ में एक युवती को लेकर चल रही पुरानी रंजिश है, जिसके चलते पीड़ित और आरोपी पक्ष के बीच तनाव था। पुलिस के अनुसार, सहारनपुर निवासी मोइन जो वर्तमान में अपने जीजा साजिद मलिक के साथ बंजारावाला स्थित द्वारिका एन्क्लेव में रह रहा था, को उसी के गांव के दो युवकों रोहन और युगान्तर ने घर के सामने गोली मार दी और मौके से फरार हो गए।
घटना के बाद पीड़ित के जीजा की तहरीर पर पटेलनगर कोतवाली में मामला दर्ज किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित टीमों ने घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ-साथ सघन छानबीन की। इसी क्रम में पुलिस ने देहराखास क्षेत्र से आयुष सैनी नामक युवक को हिरासत में लिया है। पूछताछ में आयुष ने युवती से जुड़े विवाद को रंजिश का कारण स्वीकार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है। फिलहाल मुख्य आरोपी रोहन और युगान्तर की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।