रामनगर। उत्तराखंड के रामनगर स्थित गर्जिया मंदिर परिसर में सोमवार को आग लगने से एक दर्जन से अधिक दुकानें खाक हो गयीं। इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है। सीएफओ गौरव किरार के अनुसार गर्जिया मंदिर से कुछ दूरी पर भक्तों के चढ़ावे के लिये प्रसाद की दुकानें बनी थीं। आज दोपहर बाद इन दुकानों में अचानक आग लग गयी।
देखते देखते ही आग ने विकराल रूप ले लिया और एक दर्जन से अधिक दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। सभी दुकानें खाक हो गयीं। इस बीच लोगों में अफरातफरी मच गयी। रामनगर से पुलिस और अग्नि शमन की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। किसी जनहानि की सूचना नहीं है। सभी दुकानें अस्थायी और कच्ची बनी हुई थीं। आग के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।