हल्द्वानी। हल्द्वानी शहर के बीचोबीच स्थित एक कृषि सेवा केंद्र में तड़के सुबह आग लगने की घटना सामने आई। कालू साई मंदिर के पास स्थित मॉडर्न कृषि सेवा केंद्र नामक दुकान में करीब 02:20 बजे अचानक आग भड़क उठी। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण रासायनिक प्रतिक्रिया माना जा रहा है। दुकान में ब्लीचिंग पाउडर, यूरिया, केमिकल्स और अन्य रासायनिक दवाइयों का भंडार था।
सूचना मिलते ही अग्निशमन एवं आपात सेवा केंद्र, हल्द्वानी की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। टीम का नेतृत्व एलएफएम प्रकाश मेर कर रहे थे। उनकी अगुवाई में अग्निशमन दल ने कड़ी मेहनत से आग पर पूरी तरह से काबू पाया और दुकान के लगभग 99% सामान को सुरक्षित बचा लिया। इस दौरान, हल्द्वानी महानगर में एक बड़ी आगजनी की घटना को टालने में सफलता प्राप्त हुई। मौके पर श्रीमान FSO महोदय भी उपस्थित थे और उन्होंने टीम की त्वरित कार्रवाई के लिए सराहना की।