- फायर यूनिट ने समय पर पहुंचकर रोका बड़ा हादसा
रुड़की। धनौरी रोड, कलियर थाना क्षेत्र में बीती रात एक चलती कार अचानक आग की चपेट में आ गई। कार सवारों ने सतर्कता दिखाते हुए समय रहते बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। मौके पर पहुंची फायर यूनिट ने आग पर काबू पाकर पेट्रोल टैंक के ब्लास्ट को रोका, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। वाहन चालक ने बताया कि, हरिद्वार से कलियर की ओर जाते समय अचानक कार से धुआं निकलने लगा।
सवारों के बाहर निकलते ही वाहन में आग भड़क उठी। फायर यूनिट के लीडिंग फायरमैन नजाकत अली के नेतृत्व में चालक मोहन सिंह नेगी और फायरमैन हरिश्चंद्र राणा व रविंद्र सिंह ने उच्च दबाव वाले वाहन से पंपिंग कर आग बुझाई। हादसे में अर्टिगा कार लगभग 90% जल चुकी है। हालांकि, फायर टीम की मुस्तैदी से पेट्रोल टैंक फटने से बच गया, जिससे कोई जान-माल का बड़ा नुकसान नहीं हुआ।







