- मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने जारी की विशेष सलाह
हल्द्वानी। दीपावली पर्व के दौरान लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए फायर ब्रिगेड विभाग ने विशेष अपील जारी की है। मुख्य अग्निशमन अधिकारी नैनीताल गौरव किरार ने कहा कि त्योहारी सीजन में अक्सर लापरवाही आगजनी और दुर्घटनाओं का कारण बन जाती है। ऐसे में जरूरी है कि लोग सावधानी बरतें और अग्निशमन विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें, ताकि कोई भी दुर्घटना न हो और सभी सुरक्षित रूप से त्योहार मना सकें। मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि दीपावली पर मोमबत्ती, दीया या पटाखे जलाते समय बच्चों को विशेष रूप से सतर्क रहना चाहिए और यह कार्य हमेशा बड़ों की देखरेख में ही होना चाहिए।
जलते पटाखों से उचित दूरी बनाए रखें, ढीले या ज्वलनशील कपड़े न पहनें और पास में पानी या बालू की बाल्टी अवश्य रखें। उन्होंने कहा कि प्रयुक्त पटाखों को सुरक्षित तरीके से नष्ट करना भी आवश्यक है, ताकि उनसे किसी प्रकार की पुनः चिंगारी न उठ सके। उन्होंने चेताया कि किसी भी परिस्थिति में गैस सिलेंडर, सूखी घास या घर के भीतर पटाखे जलाना खतरनाक हो सकता है। जलते पटाखे को हाथ में पकड़ना, भागते-दौड़ते जलाना या बुझा पटाखा तुरंत छूना बेहद जोखिमभरा है। गौरव किरार ने कहा कि दीपावली आनंद का पर्व है, लेकिन सुरक्षा की अनदेखी इस खुशी को हादसे में बदल सकती है। इसलिए सभी नागरिक फायर ब्रिगेड के इन दिशा-निर्देशों का पालन कर सुरक्षित और हर्षोल्लासपूर्ण दीपावली मनाएं।






