हल्द्वानी। डॉ० भीमराव अम्बेडकर मैदान में चौथे दिवस क्रिकेट मैच में डॉ० भीमराव यूथ क्लब के आयोजक वीर सिह बिष्ट द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में आज के टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि यूथ कांग्रेस उत्तराखंड के प्रदेश महासचिव हृदयेश कुमार आर्य द्वारा विधिवत् खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया गया। आज का मैच शीशमहल क्लब और एफटीआई क्लब के बीच खेला गया। जिसमें 12-12 ओवर के मैच में एफटीआई क्लब ने 170 रन 5 विकेट के नुकसान पर बनाए। वही शीशमहल क्लब की टीम 97 रन बनाकर 11 ओवर में ही ऑलआउट हो गयी, एफटीआई क्लब की टीम विजयी रहीं।
आयोजक कमेटी द्वारा मुख्य अतिथि हृदयेश कुमार आर्य को सम्मान स्वरूप अम्बेडकर जी की प्रतिमा भेट की गयी। आज के मैच में मुख्य रूप से आज के मुख्य अतिथि युवा काँग्रेस उत्तराखंड के प्रदेश महासचिव हृदयेश कुमार आर्य, आयोजक वीर सिह बिष्ट, अमरपाल संधू, पंकज अधिकारी, मनोज जोशी, प्रशांत रेखाडी, भरत चौहान, रिंकू भाई, गोपाल आर्य, पंकज आर्य, अंपायर रोहित आर्य, शुभम् आर्य, रवि आर्य, सुनील आर्य समेत तमाम युवा खेलप्रेमी उपस्थित रहें।