
- कई घंटों की मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने पाया काबू
रुड़की। सलेमपुर इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एक रबड़ के गोदाम में अचानक भयंकर आग लग गई, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही फायर स्टेशन रुड़की की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और दमकल कर्मियों ने आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। आग की भयावहता को देखते हुए फायर स्टेशन लक्सर, भगवानपुर और सिडकुल से भी अतिरिक्त दमकल गाड़ियों को बुलाया गया। संयुक्त दमकल टीम ने कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद प्रेशर पाइप और होज रील की मदद से आग पर पूरी तरह काबू पाया। इस भीषण आग के कारण ब्रदर इलेक्ट्रॉनिक गोदाम डडेरा फाटक थाना सिविल लाइन रुड़की में रखा भारी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक सामान, जिसमें फ्रिज, एसी सहित अन्य उपकरण शामिल थे, जलकर राख हो गए।

हालांकि, राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। दमकल कर्मियों की तत्परता से पास स्थित आवा पैकेजिंग कंपनी, शराब का गोदाम और आसपास की आवासीय बस्तियों को जलने से बचा लिया गया। अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता, तो यह हादसा और भी बड़ा हो सकता था। पुलिस और दमकल विभाग की सक्रियता से एक बड़ी त्रासदी टल गई। फिलहाल, फायर टीम आग लगने के असल कारणों की जांच में जुटी है। इस सफल रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए स्थानीय जनता और गोदाम स्वामी अशोक कुमार ने हरिद्वार पुलिस और दमकल विभाग का आभार व्यक्त किया।