देहरादून। बसंत विहार थाना क्षेत्र अंतर्गत कावली रोड, बल्लीवाला फ्लाईओवर के समीप श्रीरामपुर गोविंदगढ़ में देर रात एक कबाड़ की दुकान में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। सूचना पर तत्काल थाना बसंत विहार पुलिस बल के साथ-साथ फायर स्टेशन देहरादून की टीम मौके पर पहुंची और चार दमकल वाहनों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त दुकान नौशाद पुत्र बशीर, निवासी सहारनपुर द्वारा किराए पर ली गई थी, जहां वह कबाड़ी का व्यवसाय करता था।
आग इतनी तेज़ थी कि दुकान के भीतर रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। हालांकि गनीमत रही कि घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है, लेकिन पुलिस द्वारा घटना के सभी पहलुओं की गहनता से जांच की जा रही है। इस संबंध में उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है और घटना स्थल पर हालातों का निरीक्षण किया गया है।






