रुद्रपुर। ऊधम सिंह नगर जनपद में बेलगाम होते अपराधों ने एक बार फिर कानून-व्यवस्था की पोल खोल दी है। जिला मुख्यालय रुद्रपुर में रविवार शाम किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ के पुत्र और नगर निगम वार्ड संख्या 39 के पार्षद सौरभ राज बेहड़ पर नकाबपोश हमलावरों ने जानलेवा हमला कर दिया। आवास विकास क्षेत्र में हुई इस सनसनीखेज वारदात में तीन युवकों ने अचानक पार्षद को निशाना बनाते हुए हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल फुटेला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है और आईसीयू में उपचार जारी है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, वहीं अस्पताल में राजनीतिक दलों के नेताओं और नगर निगम के कई पदाधिकारियों का जमावड़ा लग गया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हमलावर पूरी तैयारी के साथ आए थे और सीधे सौरभ राज बेहड़ को निशाना बनाकर फरार हो गए। पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही अन्य तकनीकी और स्थानीय सुरागों के आधार पर आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए व्यापक जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद सुरक्षा के मद्देनजर अस्पताल परिसर में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। इस हमले की राजनीतिक और सामाजिक स्तर पर तीखी निंदा हो रही है। प्रशासनिक अधिकारियों ने दावा किया है कि जल्द ही विशेष जांच टीम गठित कर हमलावरों को गिरफ्तार किया जाएगा।






