हल्द्वानी। रेरा व विकास प्राधिकरण के विरोध में युवा किसान संघर्ष समिति की अगुवाई में किसानों और जमीन से जुड़े व्यापारियों ने बुद्ध पार्क में हल्द्वानी एसडीएम कोर्ट तक रैली निकाली। प्रदर्शनकारियों ने एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। उन्होंने चेताया कि यदि 100 घंटे का अन्दर रेरा के नियमों में शिथलीकरण नहीं हुआ तो बुधवार में महापंचायत के लिए आंदोलन शुरू हो जाएगा।
राज्य आंदोलनकारी ललित जोशी ने कहा कि हल्द्वानी की भौगोलिक स्थिति कुछ अलग है, ऐसे में यहां पर रैरा एवं प्राधिकरण के लागू नही किया जा सकता, लेकिन प्रशासन अपनी मनमानी चला रहा है, जिसे यहाँ का किसान और जमीन से जुड़ा व्यवसायी नहीं मानेगा। किसान नेता बलजीत सिंह ने गौलापार में प्रस्तावित ग्रीन सिटी का विरोध करते हुए कहा कि रेरा के जो नियम पर किसानों पर थोप दिये गये हैं, उसका पुरजोर विरोध किया जायेगा।