
- एसओजी और कोतवाली पुलिस की संयुक्त छापेमारी में भारी मात्रा में जहरीली शराब, फर्जी स्टीकर व उपकरण बरामद
हल्द्वानी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ‘ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025’ को अमलीजामा पहनाते हुए नैनीताल पुलिस ने सोमवार को एक बड़ी सफलता हासिल की।एसओजी और कोतवाली हल्द्वानी पुलिस की संयुक्त टीम ने नकली शराब का कारोबार करने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार कर एक मिनी फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर दिया। आरोपियों के कब्जे से जहरीली शराब, स्प्रिट, भारी मात्रा में उत्तराखंड आबकारी विभाग के फर्जी ढक्कन, स्टीकर, नकली ब्रांड की खाली बोतलें और शराब बनाने के उपकरण बरामद किए गए। गिरफ्तार किए गए तस्करों की पहचान सचिन जायसवाल निवासी बरेली और सोनू कश्यप निवासी सतीपुर, बरेली के रूप में हुई है। दोनों आरोपियों को उस समय पकड़ा गया जब वे रामपुर रोड पर बजवाल ट्रेडर्स के पास स्कूटी से नकली शराब की खेप पहुंचाने की फिराक में थे। पुलिस ने मौके से 40 लीटर जहरीली शराब, 20 लीटर शुद्ध स्प्रिट, रंग-रोगन में इस्तेमाल होने वाले कैमिकल, 41 खाली मैकडॉवेल ब्रांड की बोतलें, 1746 नकली ढक्कन, एल्कोमीटर, चिमटी, नोकदार सूजे, फनल, छलनी, प्लास्टिक की सुतली, नीला ड्रम और अन्य उपकरण बरामद किए।
पुलिस के मुताबिक, तस्करों का उद्देश्य नकली शराब बनाकर उसे बाजार में असली ब्रांड की बोतलों में भरकर खपाना था। इसके लिए वे उत्तराखंड आबकारी विभाग के फर्जी स्टीकर और ढक्कनों का इस्तेमाल कर रहे थे।आरोपियों के खिलाफ कोतवाली हल्द्वानी में आबकारी अधिनियम सहित बीएनएस की कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम को 2500 रुपये के पुरस्कार से सम्मानित किया है। इस छापेमारी में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव, एसओजी प्रभारी संजीत राठौड़ सहित पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम शामिल रही। पुलिस अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुट गई है और छानबीन जारी है।