हरिद्वार। कोतवाली मंगलौर पुलिस ने फर्जी दस्तावेज़ों के सहारे चल रहे एक अस्पताल का पर्दाफाश कर मुन्ना भाई को गिरफ्तार किया है। इस मामले में हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने सख्त कार्रवाई के निर्देश जारी किए थे। जानकारी के मुताबिक, देहरादून निवासी विपिन कुमार ने पुलिस को शिकायत दी थी कि मंगलौर में जीवन धारा नाम से एक फर्जी अस्पताल चलाया जा रहा है। इस अस्पताल में डॉक्टर पूर्णिमा कुमारी के नाम पर फर्जी रजिस्ट्रेशन और कूटरचित दस्तावेज़ों के आधार पर इलाज किया जा रहा था। मामले में धारा 420, 467, 468, और 471 के तहत केस दर्ज किया गया। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि अस्पताल में इलाज कराने आए एक मरीज को इंश्योरेंस क्लेम लेने में कठिनाई हो रही थी।
जब इंश्योरेंस कंपनी ने डॉक्टर पूर्णिमा कुमारी से संपर्क किया, तो सामने आया कि उनके नाम पर फर्जी अस्पताल संचालित किया जा रहा था। यह मामला न केवल धोखाधड़ी का है, बल्कि आम जनता की जान से खिलवाड़ करने जैसा गंभीर अपराध भी है। एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण और क्षेत्राधिकारी मंगलौर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने अपराधियों की धरपकड़ के लिए लगातार प्रयास किए और आखिरकार आज 11 नवंबर को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान निजाम पुत्र आबिद अंसारी, निवासी मलकपुरा, कोतवाली मंगलौर, हरिद्वार के रूप में हुई है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक मनोज कठैत और कांस्टेबल देवेंद्र ने मुख्य भूमिका निभाई।