रामनगर। उत्तराखंड के रामनगर में नाबालिग लड़की की मौत का कथित जिम्मेदार झोलाछाप डॉक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पश्चिम बंगाल भागने की फिराक में था। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रामगनर के पीरूमदारा में दो दिन पहले एक नाबालिग लड़की की तबियत बिगड़ गयी। परिजन उसे पास ही मौजूद चिकित्सक हरिशंकर सरकार के पास ले गये। बताया जा रहा है कि चिकित्सक के इंजेक्शन के बाद शनिवार को उसकी मौत हो गयी।
इसके बाद मौत के मामले ने तूल पकड़ गया। परिजनों व ग्रामीणों ने चिकित्सक पर गलत उपचार का आरोप लगाते हुए उसकी गिरफ्तारी की मांग की। मामले के प्रकाश में आते ही प्रशासन तत्काल हरकत में आया। एक टीम ने मौके पर जाकर चिकित्सालय की जांच की तो पता चला कि आरोपी चिकित्सक के पास कोई डिग्री मौजूद नहीं है। उसके पास होम्योपैथिक का पंजीकरण उपलब्ध है। प्रशासन ने तत्काल चिकित्सालय को सील कर दिया। साथ ही पुलिस ने भी मामला दर्ज कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस के अनुसार इस घटना के बाद आरोपी चिकित्सक बंगाल फरार होने की फिराक में था। पुलिस ने आरोपी हरिशंकर सरकार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।