- अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट बुकिंग के नाम पर विदेशी नागरिकों से लाखों की ठगी, 47 कर्मचारियों से हो रही पूछताछ
देहरादून। देहरादून पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटरों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। राजपुर क्षेत्र के कैनाल रोड स्थित एक अवैध इंटरनेशनल कॉल सेंटर पर छापेमारी कर पुलिस ने तीन मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया है, जो अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट बुकिंग के नाम पर विदेशों में लोगों से ठगी कर रहे थे। साथ ही, पुलिस ने कॉल सेंटर में काम करने वाले 47 कर्मचारियों को नोटिस देकर पूछताछ शुरू कर दी है। गोपनीय सूचना के आधार पर पुलिस ने बचत स्टोर बिल्डिंग के तीसरे तल पर स्थित पीसीएम वर्ल्डवाइड फ्लाइट लिमिटेड नामक कॉल सेंटर पर छापा मारा। यहां से पुलिस ने तीन मुख्य आरोपियों विकास उर्फ फिलिप, मोहम्मद मोनिश उर्फ जॉन, और मन्नू यादव उर्फ रोब को गिरफ्तार किया। इन आरोपियों ने अपना नाम और आईपी एड्रेस बदलकर अमेरिका और कनाडा के नागरिकों से ठगी की योजना बनाई थी। पुलिस को मौके से 48 मॉनिटर, 50 सीपीयू, 44 हेडफोन और अन्य उपकरण बरामद हुए हैं।
यह गिरोह विदेशी नागरिकों से उनके डेबिट, क्रेडिट, और वीजा कार्ड की जानकारी लेकर फ्लाइट बुकिंग के बहाने उनके सिस्टम का एक्सेस प्राप्त करता था। अधिकांश मामलों में फ्लाइट बुकिंग नहीं की जाती थी, और विदेशी नागरिकों से लाखों रुपये की ठगी की जाती थी। पूछताछ में खुलासा हुआ कि कॉल सेंटर का मुख्य संचालक दिल्ली में बैठा अपुल मित्तल है, जो इस पूरे स्कैम का मास्टरमाइंड है। आरोपियों ने अपने फर्जी नाम और बदले हुए आईपी एड्रेस का इस्तेमाल करके ठगी को अंजाम दिया, ताकि वे कानून की गिरफ्त से बच सकें। पुलिस ने सभी तीन आरोपियों को न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर ली है, जबकि कॉल सेंटर के बाकी कर्मचारियों से पूछताछ जारी है। पुलिस टीम में अनुज कुमार क्षेत्राधिकारी मसूरी, पी.डी. भट्ट थानाध्यक्ष राजपुर, और अन्य पुलिस अधिकारियों ने छापेमारी को अंजाम दिया।