हल्द्वानी। नगर निगम हल्द्वानी द्वारा शहर में फड़ फेरी व्यवसाय को सुव्यवस्थित करने के लिए आठ नए वेडिंग जोन चिन्हित किए गए हैं। डीएम वंदना सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को कैंप कार्यालय में टाउन वेंडिंग कमिटी की बैठक हुई, जिसमें इस संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। नगर आयुक्त विशाल मिश्रा ने बताया कि चिन्हित वेडिंग जोन में बरसाती नहर क्रियाशाला के सामने, मीरा मार्ग स्थित पोस्ट ऑफिस के उत्तर में, ईदगाह रोड, ओके होटल चौराहे के पास, कालाढूंगी रोड के निकट पशु चिकित्सालय के सामने, अंबेडकर पार्क मंगल पड़ाव के सामने, मंगल पड़ाव सब्जी मंडी, और तिकोनिया चौराहे के उत्तर की ओर नहर के किनारे शामिल हैं। इसके अलावा, नगर निगम को निर्देश दिए गए हैं कि नए वेडिंग जोन के लिए खाली पड़ी भूमि को भी चिन्हित किया जाए।
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि हल्द्वानी शहर की धारण क्षमता को ध्यान में रखते हुए अधिकतम 1800 फड़ फेरी व्यवसायियों को इन जोन में स्थान दिया जाएगा। 2022 के सर्वे में पंजीकृत 1679 फड़ फेरी व्यवसायियों का सत्यापन जल्द ही किया जाएगा। इसके लिए उपनगर आयुक्त की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया है, जिसमें पुलिस, कर अधीक्षक, सिटी मिशन मैनेजर और नगर निगम के जेई सदस्य के रूप में शामिल हैं। दीवाली से पहले समिति चिन्हित वेडिंग जोन में व्यवसाय कर रहे फड़ व्यवसायियों का सत्यापन करेगी, और सत्यापन के दौरान उन्हें आई कार्ड जारी किए जाएंगे। सत्यापन के बाद जो व्यवसायी पंजीकृत नहीं हैं, उन्हें चिन्हित स्थलों से हटाया जाएगा। बैठक में एसपी प्रकाश चंद्र, सिटी मजिस्ट्रेट ए पी बाजपेई, एसडीएम परितोष वर्मा और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।