अल्मोड़ा। लोकसभा चुनाव के दौरान अपने कर्तव्य में लापरवाही बरतने और ड्यूटी से नदारद रहने के आरोप में उत्तराखंड के अल्मोड़ा स्थित भिकियासैंण के आबकारी निरीक्षक बलजीत सिंह को निलंबित कर दिया गया है। उसके खिलाफ अल्मोड़ा कोतवाली में मामला दर्ज किया गया है। निलंबित निरीक्षक श्री सिंह पर आरोप है कि आदर्श आचार संहिता के दौरान वह लगातार अपने कार्य क्षेत्र में अनुपस्थित रहे और अपने कर्तव्य और दायित्वों का उचित ढंग से पालन नहीं किया। जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से उत्तराखंड के आबकारी आयुक्त से आरोपी के निलंबन की संस्तुति की गयी।
आरोपी को कर्मचारी आचरण नियमावली, 2022 के तहत दोषी पाते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। आरोपी के खिलाफ अल्मोड़ा कोतवाली में भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता की धारा और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम,1951 की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है। आरोपी कर्मचारी आचरण नियमावली, 2022 के तहत दोषी पाया गया है। आरोपी के खिलाफ आनुशासनिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है। कुमांऊ में आदर्श आचार संहिता के दौरान कर्तव्य में लापरवाही बरतने के आरोप में किसी अधिकारी के निलंबन का यह पहला मामला है।