हल्द्वानी। नगर निगम ने शनि बाजार क्षेत्र में सरकारी भूमि पर किए गए अतिक्रमण के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। नगर आयुक्त परितोष वर्मा ने स्पष्ट किया है कि शनि बाजार नाले के किनारे स्थित पूरी भूमि सरकारी है, जिस पर 56 लोगों द्वारा अतिक्रमण किया गया है। नगर निगम की ओर से सभी 56 कब्जाधारकों को नोटिस जारी कर 15 दिन के भीतर स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए हैं।
नगर आयुक्त ने बताया कि उक्त क्षेत्र में नाले के चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण का कार्य प्रस्तावित है, जिसके लिए अतिक्रमण हटाना अनिवार्य है। निर्धारित समयावधि में अतिक्रमण नहीं हटाने की स्थिति में नगर निगम द्वारा बलपूर्वक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने दो टूक कहा कि विकास कार्यों में बाधा किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराना निगम की प्राथमिकता है।






