हल्द्वानी। नगर निगम की नगर आयुक्त ऋचा सिंह के नेतृत्व में सोमवार को नगर निगम और प्रशासन की संयुक्त टीम ने अतिक्रमण के खिलाफ सख्त अभियान चलाया। नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय से लेकर नरीमन चौराहे तक सड़क किनारे रखे गए सामान, बोर्ड और अवैध रूप से पार्क किए गए वाहनों को हटाया गया। कार्रवाई के दौरान कई दुकानदारों के कब्जे से सड़क पर रखा सामान जब्त किया गया, जबकि अवैध पार्किंग करने वालों पर 5000 रुपये का चालान लगाया गया।

अभियान में नगर मजिस्ट्रेटगोपाल सिंह चौहान, नगर आयुक्त ऋचा सिंह, उप जिलाधिकारी राहुल शाह और नगर निगम की टीम शामिल रही। नगर निगम की ओर से बाजार क्षेत्रों और मुख्य मार्गों पर लगातार मुनादी कर लोगों से अपील की जा रही है कि वे सड़क और फुटपाथ पर अतिक्रमण न करें। नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने स्पष्ट चेतावनी दी कि जो भी व्यक्ति सड़क या पैदल पथ पर सामान रखकर अतिक्रमण करेगा, उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।






