- संजय नगर, आवास विकास व बिठौरिया क्षेत्र में 78 अवैध निर्माणों पर लगी लाल निशान की मुहर, अब विधिक कार्रवाई की तैयारी
हल्द्वानी। शहर के रकसिया और देवखड़ी नालों की वास्तविक सीमाओं को सुरक्षित करने और नाले क्षेत्र में अवैध कब्जों को चिन्हित करने के उद्देश्य से प्रशासन ने मंगलवार को बड़ा अभियान चलाया। उपजिलाधिकारी राहुल शाह के निर्देशन में चल रही इस चरणबद्ध कार्यवाही में दोनों नालों के किनारे स्थित अतिक्रमणों का भौतिक सीमांकन, अभिलेखीय सत्यापन और स्थल निरीक्षण कर चिन्हांकन किया गया। चिन्हित अतिक्रमणों को लाल निशान (रेड मार्किंग) से चिह्नित किया गया है, जिन पर आगामी दिनों में विधिक कार्रवाई की जाएगी। देवखड़ी नाले के संजय नगर और आवास विकास क्षेत्रों में पहले से चिन्हित 58 अतिक्रमणों का स्थल पर जाकर निरीक्षण किया गया और सीमांकन के अनुसार उन पर मार्किंग की गई।
वहीं रकसिया नाले के बिठौरिया नंबर 1 और चंबल पुल क्षेत्र में 20 अतिक्रमण चिन्हित किए गए। पूरे अभियान में राजस्व, कानूनगो और GIS विश्लेषक की टीमें सटीक नापजोख के साथ मौजूद रहीं। एसडीएम राहुल शाह ने मौके पर पहुंचकर दोनों क्षेत्रों में सीमांकन कार्य का स्वयं निरीक्षण किया और अधिकारियों को सटीक, पारदर्शी व जनसुनवाई के अनुरूप कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इससे पहले अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कर आपत्तियां आमंत्रित की गई थीं। शिविरों के माध्यम से उन आपत्तियों का निस्तारण कर यह फील्ड सत्यापन अभियान शुरू किया गया। तहसीलदार हल्द्वानी मनीषा बिष्ट, तहसीलदार लालकुआं कुलदीप पांडेय, कानूनगो, GIS विशेषज्ञ समेत पूरी राजस्व टीम ने चिन्हांकन अभियान में सक्रिय भूमिका निभाई।






